उत्कृष्ट कार्य करने वाली अधिकारी-कर्मचारियों का सम्मान
जांजगीर-चांपा। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर आज अकलतरा के सामुदायिक भवन में सुपोषित जननी विकसित धरनी एवं पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ किया गया। जिला पंचायत के महिला एवं विकास स्थायी समिति के सभापति श्री सुशांत सिंह ठाकुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
ठाकुर ने उपस्थित महिला अधिकारी-कर्मचारियों को महिला दिवस की शुभकामनाए देते हुए अपने अधिकार के प्रति सजग रहने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर पोषण मेला का आयोजन किया गया। स्व-सहायता समूह द्वारा बनाए गए उत्पाद का प्रदर्शन किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाली पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं को सम्मानित किया एवं अन्य कार्यकर्ताओं को बेहतर कार्य के लिए प्रोत्साहित किया। एसडीएम जांजगीर श्री के एस पैकरा व आदिवासी विकास के सहायक आयुक्त श्री एच आर चैहान ने भी महिला दिवस की शुभकामनाएं दी।
महिला एवं बाल विकास विभाग की जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने बताया कि 8 से 22 मार्च तक सुपोषित जननी विकसित धरनी एवं पोषण पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। आयोजन के दौरान महिलाओं और बच्चों के स्वास्थ्य की जांच, महिला जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए ंजाएगें। उन्होंने बताया कि पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ प्रधानमंत्री ने एक वर्ष पूर्व 08 मार्च 2018 को राजस्थान से किया था। पोषण पखवाड़ा के एक वर्ष पूर्ण होने पर विभाग के मैदानी अमलों को शुभकामनाए दी। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं का उत्साह बढ़ाने के लिए रंगोली, व्यंजन व मोमबत्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर उनका उत्साह बढ़ाया। इस अवसर पर पंचायत एवं नगरीय निकाय के जनप्रतिनिधि, स्व-सहायता समूह के सदस्य व विभागीय अािधकारी कर्मचारी उपस्थित थे।