ट्रक ने स्कूली बस को मारी टक्कर, आधा दर्जन बच्चे घायल
धरसींवा। रायपुर के धरसीवा के चरोदा मोहदी मार्ग पर एक अनियंत्रित ट्रक ने स्कूली बस को न सिर्फ टक्कर मारी, बल्कि काफी दूरी तक घसीटते भी ले गया. घटना में आधा दर्जन छात्र घायल हो गए है, इनमें से एक छात्र को सर में गम्भीर चोट आने से उसके सर में टांके लगाने पड़े है.
मिली जानकारी के अनुसार ट्रक किसी फैक्ट्री से एंगार्ड लोड करते हुए उरला की तरफ जा रहा था, तभी उसने एक ट्रक को ओवर टेक किया जबकि सामने बस साफ दिख रही थी कि उनकी क्रासिंग हो रही है. बाबजूद अनियंत्रित ट्रक ने स्कूली बस को टक्कर मारते घसीटते ले गया.घटना के बाद से लोगों में काफी आक्रोश है।