सड़क दुर्घटना में तीन युवकों की मृत्यु, मुख्यमंत्री ने दु:ख प्रकट किया
रायपुर। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने धमतरी जिले के कुरूद के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात सड़क दुर्घटना में ग्राम भालुझुला के तीन युवकों के आकस्मिक निधन पर गहरा दु:ख व्यक्त किया और परिवारजनों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। मुख्यमंत्री ने सुरक्षित यात्रा के लिए सभी से यातायात सुरक्षा के नियमों का पालन करने की अपील की है।