किराया पाने 11 मार्च तक दें जानकारी
बलौदाबाजार। विधानसभा चुनाव से संबंधित विभिन्न कार्यों के लिए अधिग्रहित वाहनों के किराया भुगतान के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय को आवंटन मिल गया है। किराए का भुगतान बहुत जल्द वाहन मालिक के बैंक खाते पर आरटीजीएस तरीके से किया जाएगा। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि वाहन मालिक अथवा ट्रेवल एजेन्सियां इसके लिए सोमवार 11 मार्च तक जिला कार्यालय के कमरा नम्बर 41 में जरूरी जानकारी उपलब्ध कराएं। जानकारी में उन्हें अपने बैंक खाता नम्बर और बैंक का आईएफएसी कोड देना होगा। अवकाश के दिन दूसरे शनिवार और रविवार को भी इस काम के लिए जिला कार्यालय का कमरा नम्बर 41 खुला रहेगा।