अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार
दुर्ग। जिला पुलिस ने अंतर्राज्यीय कार चोर गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पुलिस का दावा है कि गिरोह के सदस्य घर के बाहर खड़े चार पहिया वाहनों को निशाना बनाते थे. आरोपियों के पास से 11 फोर व्हीलर वाहन जब्त किए गए हैं. मामले में आरोपियों से पूछताछ के बाद कार चोरी के कई मामले उजागर होने की संभावना है.
पुलिस ने दुर्ग रेंज से चोरी गए बोलेरो, सूमो एवं पिकअप वाहन की चोरी के मामलों का खुलासा किया है. करीब एक करोड़ रुपये की कीमत वाले 11 चार पहिया वाहनों को पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त करने का दावा किया है. शुक्रवार को भिलाई स्थित कोतवाली में पुलिस ने मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी अलग अलग राज्यों से की गई है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने महाराष्ट के नागपुर एवं बिहार का दौरा किया. मुखबिरों की सूचना पर अलग अलग इलाकों से साल 2016 से 2019 के बीच चोरी गई करीब दर्जन भर सूमो, बोलेरों वाहन तथा पिकअप चार पहिया वाहनों को जब्त किया गया. साथ ही सात आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई. गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश भी जारी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी रात में घर के बाहर खड़े वाहनों की चोरी करते थे.