प्रभारी मंत्री पोषण पखवाड़ा का करेंगे शुभारंभ
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ के मार्गदर्शन में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस आठ मार्च के अवसर पर महिलाओं के उत्थान और विकास के संबंध में जिले में विविध कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। इसी कड़ी में महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती प्रीति खोखर चखियार ने आज यहां बताया कि महिला जागृति शिविर एवं पोषण अभियान अंतर्गत जिले के अकलतरा के संजय नगर वार्ड क्रमांक-4 स्थित गोपाल पालीवाल सांस्कृतिक भवन में प्रात: 11 बजे से पोषण पखवाड़ा आयोजन किया जाएगा। जहां प्रदेश के स्कूल, शिक्षा एवं अनुसूचित, जाति, जनजाति विकास मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह पोषण पखवाड़ा का शुभारंभ करेंगे।