राजनांदगांव में आयकर का छापा
राजनांदगांव। वित्तीय वर्ष पूरा होने से पहले राजनांदगांव में आयकर की टीम ने बुधवार को बड़ा छापा मारा है। जिससे शहरभर के व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। मिली जानकारी के अनुसार शहर के नामी सेनेटरी और हार्डवेयर का काम करने वाले अरिहतं एजेंसी के यहां छापा पड़ा है। सुबह से आयकर की टीम ने दुकान और घर को सील कर दिया है।। टीम ने मानव मंदिर चौक के पास स्थित व्यापारी के घर और दुकान को सील कर दिया है। जहां दस्तावेजों की जांच की जा रही है। इसके अलावा टीम के सदस्य आय- व्यय का पूरा ब्यौरा खंगाल रहे हैं।