पटवारियों का स्थानांतरण सूची जारी
मुंगेली। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुंगेली श्री अमित गुप्ता द्वारा अनुविभाग/तहसील मुंगेली के अंतर्गत एक ही पटवारी हल्के में 3 वर्षो से अधिक अवधि तक पदस्थ एवं प्रशासनिक दृष्टि से पटवारियों को पटवारी हल्का में स्थानांतरित करते हुए अस्थायी रूप से आगामी आदेश पर्यंत तक पदस्थ किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती अंतिमबाला जांगड़े को पटवारी हल्का नंबर 02 खैरा सेतगंगा से पटवारी हल्का नंबर 24 बांकी में पदस्थ किया गया है। इसी तरह श्री नरसिंह पैकरा को 03 बोदा से 23 कारेसरा, श्री जीतू कुमार चंद्राकर को 04 छटन से 03 बोदा, श्री विकास सिंह को 05 दुल्लापुर से 38 पदमपुर, श्रीमती ज्योति शर्मा को 16 नागोपहरी से 21 लछनपुर, श्री जगदीश मरई को 21 लछनपुर से 36 सेमरचुवा, श्री कपूर किशन महिलांग को 23 कारेसरा से 16 नागोपहरी, श्री राजेन्द्र दत्त शुक्ला को 24 बांकी से 31 चारभाठा, श्री चन्द्रभान जायसवाल को 28 लिलवाकापा से 30 करही, श्री बलीदास टण्डन को 30 करही से 04 छटन, श्री देवकुमार बघेल को 32 कोदवाबानी से 05 दुल्लापुर, श्री मुकेश खरे को 36 सेमरचुवा से 02 खैरा सेतगंगा, श्री भुवाभल सिंह नेताम को 38 पदमपुर से 45 धरमपुरा, श्री चित्रकांत राही को 45 धरमपुरा से 51 चिरहुला, कु. इन्दु यादव को 51 चिरहुला से 28 लिलवाकापा, श्रीमती पार्वती महिलांग को 31 चारभाठा से 32 कोदवाबानी एवं श्री संतोष दास मानिकपरुी को 47 लालाकापा से 62 सिपाही में पदस्थ किया गया है।