नौकरी दिलाने का झांसा,मामला दर्ज
रायपुर। आल इन वन शॉप में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 10 लोगों के आईडी कार्ड से 4 लाख का मोबाइल फायनेंस कराने का मामला सामनेे आया है। पीडि़त की शिकायत पर गंज थाना पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
लाखेनगर निवासी महेश शुक्ला ने गंज थाना में शिकायत किया कि आरोपी रविशंकर देवांगन और राजू वर्मा ने आल इन वन शॉप में नौकरी दिलाने का विज्ञापन निकालकर 10 लोगों का आईडी कार्ड प्राप्त किया और उसी आईडी कार्ड से आरोपियों ने 4 लाख का मोबाइल फायनेंस करवा लिया। जब मोबाइल फायनेंस का मैसेज पीडि़तों के पास पहुंचा तो उन्होंने इसकी शिकायत गंज थाना में की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
