स्कूलों में रिक्त पदों की भर्ती होगी जल्द
रायपुर। विधानसभा में आज विधायक डॉ लक्ष्मी ने सिहावा विधानसभा क्षेत्र के अनुच्छेद 2751 के तहत आवंटित कार्य एवं राशि को लेकर सवाल किया। जिसके जवाब में स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि कोई राशि 16-17 में खर्च नहीं की गई। बस्तर जिले में संचालित स्कूल को लेकर विधायक लखेश्वर बघेल ने सवाल किया कि सभी स्कूलों में कब तक रिक्त पद की पूर्ति की जाएगी। मंत्री ने जवाब में कहा कि अभी 15 हजार की भर्ती की जाएगी।