जमीन का फर्जीवाड़ा,तीन लोगों के खिलाफ जुर्म दर्ज
रायपुर। दूसरे की जमीन को अपना बताकर महिला से 20 लाख की ठगी करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त महिला की शिकायत पर सिविल लाईन पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।
पीडि़त महिला ज्योति सोनी पति राजकुमार सोनी (46) गाजियाबाद यूपी की रहने वाली है। महिला के भांजा आरोपी कमलेश तांडी करणनगर चंगोराभाठा में रहता है। आरोपी ने महिला व उसके पति को बताया कि ग्राम डोमा में 2250 वर्गफीट और 1000 वर्गफीट जमीन है जिसे खरीद लो अच्छा है। जिससे ज्योति के पति राजकुमार ने फोन पर बात करने के बाद अपनी पत्नी ज्योति को रायपुर भेज दिया।
वहां महिला ने जमीन पसंद करने के बाद अपने भांजा कमेलश तांडी व उसके साथी योगेश चौहान, शिवकुमार श्रीवास को पैसा दे दिया। जब जमीन का रजिस्ट्री करवाने के लिए आनाकानी करने लगे। तब महिला ने जमीन के बारे में जानकारी प्राप्त की तो यह जानकारी मिली कि उक्त दोनों जमीन कपिल पटेल व रीता सिंह के नाम पर है। जिससे महिला ने अपना पैसा वापस मांगा। आरोपियों द्वारा पैसे वापस नहीं करने पर महिला ने इसकी शिकायत सिविल लाईन थाने में की। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।