तेज रफ़्तार टाटा सफारी पुल के नीचे जा गिरी
बिलासपुर। इंदिरा सेतु (नया पुल) पुल से एक सफ़ेद रंग की टाटा सफारी नीचे जा गिरी। गाड़ी इतने ज़ादा रफ़्तार में थी के सीधा पुल के साइड बैरियर को तोड़ते हुए नीचे जा गिरी। इस घटना में अब तक किसी के मौत की खबर नहीं मिली है।
