पार्किंग में खड़ी बाईक पार
रायपुर। पार्किग में खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी किये जाने की रिपोर्ट गोलबाजार थाने में दर्ज की गई है। मिली जानकारी के अनुसार रविग्राम तेलीबांधा निवासी अंसुल वाधवानी 20 वर्ष पिता रमेशलाल 27 फरवरी को रिपोर्ट दर्ज करायी है कि 16 फरवरी 19 को मालवीय रोड बाबुलाल प्लाजा पार्किग में खड़ी हीरोहोण्डा फैशन प्रो.मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 04-डीएफ/8222 को किसी चोरी ने चोरी कर लिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।