न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस महीने रविवार 31 जनवरी को अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के माध्यम से देश को संबोधित करेगें। इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते है। प्रधानमंत्री मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों और सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे।
साल 2021 की पहली #MannKiBaat का प्रसारण 31 जनवरी 2021 को होगा। आपके सुझावों और प्रेरक कहानियों के लिए फोन लाइन्स 28 जनवरी तक खुले रहेंगे। प्रधानमंत्री @narendramodi को आप अपने सुझाव https://t.co/ohxLvpvAI4 के माध्यम से भी भेज सकते हैं… https://t.co/KUtr3Fl6wo pic.twitter.com/QtvbY8XNIW
— MyGov Hindi (@MyGovHindi) January 8, 2021
प्रधानमंत्री मोदी हर माह आखिरी रविवार को सुबह 11 बजे रेडियो के माध्यम से देशवासियों से मन की बात करते हैं। प्रधानमंत्री का लोगों के साथ यह संवाद काफी लोकप्रिय है। इस रेडियो कार्यक्रम को तमाम न्यूज चैनल भी प्रसारित करते हैं। इस कार्यक्रम के लिए आप भी अपने विचार एवं सुझाव साझा कर सकते है। पीएम मोदी उनमें से कुछ चयनित विचारों एवं सुझावों को अपने कार्यक्रम में शामिल करेंगे।
आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर कमेंट बॉक्स में अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं-
आप 1800-11-7800 पर संदेश रिकॉर्ड करके भेज सकते हैं। फोन लाइन 28 जनवरी तक खुले रहेंगे। इसके साथ ही नमो एप या माईगॉव पर लिख सकते हैं। आप नीचे दिए गए लिंक को क्लिक कर कमेंट बॉक्स में अपने विचार और सुझाव साझा कर सकते हैं-