चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के पदस्थापना आदेश जारी
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने बताया कि राज्य शासन के निर्देशानुसार जिले में भृत्य, चैकीदार, फर्राश एवं प्रोसेस सर्वर के रिक्त पदों पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किये गये थे। जिसमें प्राप्त आवेदन पत्रों के के सत्यापन मेरिट और कौशल परीक्षा में प्राप्तांक तथा दावा-आपत्ति के निराकरण उपरांत चतुर्थ श्रेणी भृत्य, चैकीदार, फर्राश एवं प्रोसेस सर्वर का दो वर्ष की परिवीक्षा अवधि पर अस्थायी रूप से पदस्थापना आदेश जारी किया गया है। जारी आदेश के अनुसार भृत्य पद पर सुश्री अंजली खूंटे को तहसील कार्यालय मालखरौदा, श्री प्रवीण कुमार को जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा, श्री पंकज कुमार मिश्रा को जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा, श्री भोलेश विजय को अनुभागविभागीय कार्यालय राजस्व जांजगीर-चांपा, श्री अरविन्द कुमार को अनुभागविभाग कार्यालय राजस्व पामगढ़, श्री कुंदल कुमार को तहसील नवागढ़, श्री मुरलीधर घृतलहरे को तहसील पामगढ़, सुश्री रोशनी सिंह बैस को जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा, सुश्री पूनम रात्रे को जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा, सुश्री सरस्वती देवी जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा, श्री जागेश्वर प्रसाद टंडन को अनुविभागीय कार्यालय राजस्व पामगढ़, श्री हरिराम रात्रे को तहसील डभरा, श्री हीरालाल जोगी जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा, श्री अजीत कुमार को जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा, श्री कन्हैया को तहसील सक्ती, श्री जयकरण जांगड़े को तहसील जैजैपुर, श्री तोरण विजय लहरे, को अनुविभागीय कार्यालय राजस्व डभरा, श्री दीपक को तहसील हसौद, श्री इंद्रजीत को उप तहसील बाराद्वार, श्री अमिरेष मधुकर को तहसील जैजैपुर, कुमारी नमिता भारती को तहसील पामगढ़, श्रीमती अनिता नौरंग को तहसील जांजगीर, कुमारी हेमलता को अनुविभागीय कार्यालय राजस्व सक्ती, सुश्री हेमलता को तहसील शिवरीनारायण, श्री राजेश भार्गव को जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा, श्री युगल किशोर लहरे को तहसील डभरा और श्री विजय कुमार को उप तहसील चन्द्रपुर में पदस्थ किया गया है।
इसी तरह जारी आदेश के अनुसार चौकीदार के पद पर श्री खोगेश्वर को तहसील पामगढ़, श्री विपिन कुमार साहू को जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा, श्री गौतम कुमार देवांगन को जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा, श्री ललित को तहसील जांजगीर, श्री योगेश्वर कुमार साहू को तहसील नवागढ़, श्री गोविन्द प्रसाद जांगड़े को तहसील चांपा, श्री राजेन्द्र कुमार भारद्वाज को तहसील मालखरौदा, श्री केवल राम धु्रव को तहसील सक्ती, श्री योगेश कुमार साहू को तहसील डभरा एवं श्री रामाधान को तहसील जैजैपुर में पदस्थ किया गया है। इसी क्रम में फर्राश के पद पर श्री लक्ष्मीप्रसाद को तहसील चांपा, श्रीमती सुनीता धु्रवे को जिला कार्यालय जांजगीर-चांपा, श्री अमित सिंह पैकरा को तहसील सक्ती, श्री प्रताप सिंह को तहसील जांजगीर एवं श्री गोपाल सिंह को तहसील जैजैपुर में पदस्थ किया गया है। प्रोसेस सर्वर के पद पर श्री बलवंत सूर्यवंशी को तहसील पामगढ़, श्री विवेक कुमार को तहसील बम्हनीडीह, सुश्री लुकेश्वरी को तहसील चांपा, श्री सोनू वर्मा को तहसील जांजगीर, श्री हुमन सिंह झारिया को तहसील मालखरौदा, श्री पीलाराम साहू को तहसील चन्द्रपुर, श्री बिहारी लाल को तहसील डभरा, श्री पंकज कुमार खुटले को तहसील शिवरीनारायण, सुश्री शीला वारे को तहसील सक्ती, महेन्द्र प्रताप को तहसील नवागढ़, कुमारी सुनीता को तहसील सक्ती और श्री खगेश्वर कुमार यादव को तहसील डभरा में पदस्थ किया गया है। उन्होंने बताया कि यह नियुक्ति पूणर्त: प्राविधिक है। जांच के दौरान गलत पाये जाने पर कभी भी बिना कारण बताये नियुक्ति निरस्त की सकेगी।