पीएम मोदी गुरुवार को करेंगे वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Wdfc) का शुभारंभ

न्यूज़ डेस्क। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी गुरुवार, 7 जनवरी को वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (Wdfc) के 306 किलोमीटर लंबे न्‍यू मदार-न्‍यू रेवाड़ी खंड का शुभारंभ करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर न्यू अटेली से न्यू किशनगढ़ के लिए 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ राजस्थान और हरियाणा के राज्यपाल तथा मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।

वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर का न्यू रेवाड़ी-न्यू मदार खंड हरियाणा में महेंद्रगढ़ और रेवाड़ी जिलों के बीच लगभग 79 किलोमीटर और राजस्थान में जयपुर, अजमेर, सीकर, नागौर और अलवर जिलों के बीच लगभग 227 किलोमीटर में है। इसमें नौ नए डीएफसी स्टेशन शामिल हैं। इनमें से छह- न्यू डबला, न्यू भगेगा, न्यू श्री माधोपुर, न्यू पचार मलिकपुर, न्यू सकून और न्यू किशनगढ़-क्रॉसिंग स्टेशन हैं। जबकि अन्य तीन- रेवाड़ी, न्यू अटेली और न्यू फुलेरा जंक्शन स्टेशन हैं।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.