वन विभाग की कार्रवाई में पकड़ाये लकड़ी तस्कर

वन विभाग की कार्रवाई में पकड़ाये लकड़ी तस्कर

बीजापुर। वनविभाग की मुस्तैदी से बड़े वन तस्करों को लकड़ी के साथ पकड़ा गया है. देर रात चिन्नाकवाली से पिकअप वाहन में अवैध तस्करी कर लाए जा रहे 4 दीवानों के साथ 5 कारीगर भी पकड़े गए हैं. नया बस स्टैंड नाका पर वनविभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धरपकड़ की कार्यवाई की है. बरामद लकड़ी की कीमत 2 लाख से ऊपर आंकी जा रही है.

अवैध परिवहन पिकअप में जगदलपुर निवासी 5 कारीगर भी पकड़े गये हैं. पिकअप वाहन सुंदरलाल गंधरला नाम के व्यक्ति की बताई जा रही है, जिसे उन्होंने किसी को किराए पर दे रखा था. वनविभाग लगातार वन तस्करों पर कार्रवाई कर रही है. बीते एक महीने में करीब 7 लाख से भी ज्यादा की अवैध परिवहन लकड़ी को बरामद किया गया है. रेंजर बाग्शी ने बताया कि उपसंचालक एम के चौधरी के मार्गदर्शन में वन तस्करों पर कार्यवाही की जा रही है.

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.