पुलिस ने किया गांजा जब्त,पांच गिरफ्तार
रायपुर। एसपी आरिफ शेख के निर्देश पर महिला पेट्रोलिंग टीम ने चाकू व तीन किलो गांजा के साथ एक महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्लू) वर्षा मिश्रा के नेतृत्व में महिला रक्षा टीम ने अशोका मिलेनियम प्लाजा के पास पान ठेले से संदिग्ध तीन आरोपियों को गांजा के साथ पकड़ा है। इसमें एक आरोपी संजू साहू के पास से पुलिस ने चाकू बरामद किया है। मामले में राजेन्द्र नगर पुलिस ने आरोपी संजू, पप्पू आदिल एवं प्रदीप जगने के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की है। वहीं पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिलने पर इंद्रप्रस्थ कॉलोनी आरडीए बिल्डिंग के पास मकान से तलाशी लेने पर 3 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने मामले में महिला आरोपी आरती छाबड़ा व नदीम के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की कार्रवाई की है।
