छत्तीसगढ़ में स्थानीय कलाकारों का भविष्य होगा उज्ज्वल
राजिम। त्रिवेणी संगम में राजिम माघी पुन्नी मेला में अपनी प्रस्तुति देने आई अल्का चंद्राकर का कहना है कि प्रदेश की नई सरकार के प्रयासों से छत्तीसगढ़ में कलाकारों का भविष्य उज्ज्वल है। अल्का ने कहा कि जैसे गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ है तो कही न कहीं छत्तीसगढ़ में कलाकारों का स्थान भी बहुत उंचाई तक जाएगा और कलाकारों को एक अच्छा स्थान मिलेगा। छत्तीसगढ़ के बाहर भी छत्तीसगढ़ी वेषभूषा व छत्तीसगढ़ी संगीत, मांदर लेकर किए जा रहे नृत्य लोग काफी उत्साह से देखते हैं तब हमें बहुत अच्छा लगता हैं।