लोकसभा निर्वाचन हेतु अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया जागरूकता प्रशिक्षण
मुंगेली। आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु जिले में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अधिकारी-कर्मचारियों को प्रथम जागरूकता प्रशिक्षण दिया गया। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे के मार्गदर्शन में मुंगेली विकासखण्ड के अधिकारी-कर्मचारियों को शासकीय बीआरसाव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और मिशन स्कूल दाउपारा में प्रशिक्षण दिया गया। इसी तरह विकासखण्ड पथरिया में शासकीय अवंती बाई लोधी महाविद्यालय में एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री लोकेश चंद्राकर की उपस्थिति में विकासखण्ड लोरमी में महंत जगनदास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लोरमी में अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया गया। पथरिया विकासखण्ड में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री जयमंगल सिंह ध्रुव, डॉ. आईपी यादव, मुंगेली विकासखण्ड में जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स श्री मोहन उपाध्याय, श्री संजय सोनी एवं श्री अशोक उपाध्याय, लोरमी विकासखण्ड में श्री पीसी दिव्य, श्री केएस राजपूत ने अधिकारी-कर्मचारियों को गहन प्रशिक्षण दिया। अधिकारी-कर्मचारियों को 50-50 की संख्या में पृथक-पृथक कमरों में प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट एवं वीवीपैट के सुचारू संचालन, मतदान संपन्न कराने एवं निर्वाचन संपन्न कराने संबंधी विभिन्न नियमों एवं प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। लोकसभा निर्वाचन में बैलेट यूनिट और कंट्रोल यूनिट के साथ ही वोटर वेरीफाईड पेपर, ऑडिटट्रेल मशीन का उपयोग भी किया जायेगा। वीवीपैट, कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट के संबंध में प्रशिक्षणार्थियों को विस्तार से जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर्स ने बताया कि बैलेट यूनिट में प्रत्याशियों के नाम एवं उनका चुनाव चिन्ह अंकित होता है। बैलेट यूनिट को निर्वाचन कार्यालय से ही मतदान हेतु पूरी तरह तैयार कर मतदान अधिकारियों को दिया जाता है। प्रशिक्षण में बताया गया कि मतदान प्रारंभ होने के पूर्व पीठासीन अधिकारी द्वारा विभिन्न राजनैतिक दलों अथवा प्रत्याशियों द्वारा नामित प्रतिनिधियों के समक्ष माकपोल कराया जाता है।