भाजपा विधि प्रकोष्ठ की हुई बैठक
रायपुर। भाजपा विधि प्रकोष्ठ की एकात्म परिसर में संगठन महामंत्री पवन साय, विधि प्रकोष्ठ के संयोजक नरेश गुप्ता की मौजूदगी में बैठक हुई। दिल्ली से अधिवक्ता चेतन शर्मा, नीरज शर्मा और अवधेश सिंह भी बैठक में शामिल हुए . लोकसभा चुनाव में विधि प्रकोष्ठ की भूमिका को लेकर चर्चा हुई।
भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक नरेश गुप्ता ने बताया कि बैठक में पार्टी द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव में चुनाव आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कैसा चुनाव संचालित किया जाए और चुनाव को विपक्षी दल प्रभावित न करे इसे लेकर रणनीति बनाई गई है.बैठक में कैसा चुनाव संपादित किया जाए इस बारे में जानकारी दी गई.दिल्ली से आए विशेषज्ञों ने भी मार्गदर्शन किया है.