न्यायिक रिमांड पर रहे कैदी की इलाज के दौरान मौत
गरियाबंद। न्यायिक रिमांड पर रहे कैदी की इलाज के दौरान आज मौत हो गई. आदिवासी समाज ने इस मामले पर जाँच की मांग की है. आदिवासी समाज का कहना है कि इस मामले पर प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपेंगे. कुछ ही दिन पहले लीलाधर मरकाम को हिरण के सिंग के साथ गिरफ्तार किया गया था. आरोपी को न्यायिक रिमांड पर गरियाबंद जेल में कैद किया गया था. लीलाधर मरकाम की अचानक तबीयत खऱाब होने के बाद उसे इलाज के लिए रायपुर लाया गया था जहाँ इलाज के दौरान लीलाधर की मौत हो गई.