आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल गठित
मुंगेली। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 हेतु एमसीएमसी के कार्यवाही हेतु प्रिंट, इलेक्ट्रानिक, सोशल मीडिया, एफएम रेडियो सेल एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया मानिटरिंग (अनुवीक्षण) सेल गठन किया है। यह आदेश लोकसभा निर्वाचन की घोषणा दिनांक से लागू होगी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रिंट मीडिया सेल के लिए सहायक आयुक्त आदिवासी विकास श्री एनके सिंह दीक्षित को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। कृषि विस्तार अधिकारी श्री पीसी अग्रहरि, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती शकुंतला गर्ग सहायक, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अगर दास भास्कर, वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी श्री बीबीएल साहू सहायक रहेंगे। इसी तरह इलेक्ट्रानिक मीडिया सेल के लिए श्रम पदाधिकारी श्रीमती ज्योति शर्मा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री धनंजय कुमार कोशले, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती निरजा कुलकर्णी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती जानकी परवार, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती वीणा ठाकुर, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री प्रफुल्ल जायसवाल, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री सुभाष चंद्र कश्यप को सहायक बनाया गया है। सोशल मीडिया सेल के लिए श्रम पदाधिकारी श्रीमती ज्योति शर्मा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बैजनाथ मिश्रा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री योगेश कुमार दुबे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कु. केशर अनंत, पर्यवेक्षक श्रीमती विभा मसीह, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अशीष सोनी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री गंभीर सिंह ध्रुव को सहायक बनाया गया है। एफ.एम. रेडियो सेल के लिए जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती ललिता वर्मा, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी कु. विक्टोरिया नरसिंह, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री बी.पी. कोशले, कृषि विस्तार अधिकारी श्री मनहरण लाल कुर्रे को सहायक बनाया गया है। इलेक्ट्रानिक मीडिया मानिटरिंग (अनुवीक्षण) सेल के लिए जिला परियोजना अधिकारी श्रीमती संजुला शर्मा को प्रभारी अधिकारी बनाया गया है। ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कुशल प्रसाद घिडोरे, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी दर्शिका त्रिपाठी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री लक्ष्मी प्रसाद चतुर्वेदानी, सहायक ग्रेड-03 श्रीमती गीता कदम को सहायक बनाया गया है।