कन्या छात्रावास का मामला,छात्राएं पहुंची कलेक्टर से मुलाकात करने
अम्बिकापुर। अंबिकापुर के कन्या शिक्षा परिसर और क्रीड़ा परिसर में छात्राओं से उत्पीड़न का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। यहां क्रीड़ा परिसर की छात्राएं शिक्षक पर कई आरोप लगाए हैं। इसके बाद पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मामले में 3 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
शुक्रवार को कन्या शिक्षा परिसर की लगभग 200 छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंचीं और कलेक्टर और एसपी से मुलाकात की। छात्राओं ने उच्च अधिकारियों से मुलाकात कर कहा है कि इस मामले में जिस शिक्षक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज हुआ है वह पूरी तरह से गलत है छात्राएं शिक्षक के सपोर्ट में एसपी से मुलाकात कर मामला समाप्त करने की मांग की हैं। इस पर एसपी सदानंद कुमार ने कहा कि जिन छात्राओं ने पुलिस को बयान दिया है उन छात्राओं के द्वारा अभी तक बयान वापस नही लिया गया है। अगर पीडि़त छात्राएं अपना बयान वापस लेती है तो निश्चित रूप कार्रवाई नहीं होगी। अन्यथा दोषियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करेगी।