जावा की बाइक अब रायपुर में भी उपलब्ध

जावा की बाइक अब रायपुर में भी उपलब्ध

रायपुर। क्लासिक लीजेंड्स ने रायपुर में अपनी पहली शो रुम व दो जावा मोटरसाकियल को लॉच किया। शो रुम से अभी जो ऑनलाइन बुकिंग किए थे उन्हें मार्च से बाइक मिलना शुरु हो जाएगा और ऑफलाइन बुकिंग आज से रायपुर से सहित पूरे छत्तीसगढ़ में डीलरशिप के माध्यम से शुरु हो गई है, इसे सितंबर तक दिया जाएगा। लॉचिंग अवसर पर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आशिष सिंह जोशी, जीके ऑटोमोटिव प्रा.लि.के संचालकद्वय पुरूषोत्तम पारवानी और सूरज पारवानी और अमर पारवानी मुख्य रुप से मौजूद थे। उन्होंने बताया कि यह बाइक बीएस 4 है लेकिन इसमें बीएस6 के सभी पाटर््स लगे है इसलिए अगले साल से शुरु होने वाले बीएस6 इंजन वाले बाइक खरीदने की जरुरत नहीं होगी। छत्तीसगढ़ में 100 से अधिक डीलरशिप खोलने का लक्ष्य है और वर्तमान में 51 डीलरशिप शुरु भी हो चुकी है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.