अवैध उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश

अवैध उत्खनन और परिवहन के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने आज जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली। बैठक में उन्होंने जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने जन शिकायत के प्रकरणों का निर्धारित अवधि में निराकृत नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और निर्धारित अवधि में निराकृत करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने गौण खनिजों के भण्डारण और परिवहन की जानकारी प्राप्त की। उनहोंने अवैध उत्खनन एवं अवैध परिवहन करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने कहा कि खनन प्रभावित क्षेत्रों में आने वाले समय मेंं बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण किया जाएगा। इसी हेतु उन्होंने वनमंडलाधिकारी को यथाशीघ्र प्रस्ताव बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने खाद्य आधारित उद्योगों की स्थापना के संबंध में की जा रही कार्यो की जानकारी प्राप्त की और इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर श्री बनसोड़ नेे जिले के बस स्टेंड, बाजार, चैक-चैराहों जैसे बड़े स्थानों पर हुए अतिक्रमण की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने ऐसे स्थानों पर किये गये अतिक्रमण को यथा शीघ्र हटाने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होनेे जिले के सात स्थानों पर निर्माणाधीन विद्युत सब-स्टेशन के निर्माण कार्यो के प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने सब-स्टेशनों का निर्माण कार्य आगामी माह मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने छात्रावासों, आश्रम-शालाओं, आंगनबाड़ी केन्द्रों और स्वास्थ्य केन्द्रों में विद्युत व्यवस्था की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने विद्युत विहीन केन्द्रों में यथाशीघ्र विद्युतीकृत करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं जैसे-संस्थागत प्रसव और टीकाकरण आदि योजनाओं की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं की प्रगति लक्ष्य के अनुरूप नहीं होने पर अपनी नाराजगी व्यक्त की और लक्ष्य की पूर्ति के लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिये। बैठक में कलेक्टर श्री बनसोड़ ने आगामी लोकसभा निर्वाचन2019 के संबंध में की जा रही कार्यो की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने आगामी लोकसभा निर्वाचन हेतु कार्यो को निर्धारित अवधि में पूरा करने के निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने स्वीप कार्यक्रम के तहत सघन रूप से मतदाता जागरूकता अभियान चलाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिये। बैठक में उन्होंने राज्य शासन की चार प्रमुख चिनहारी नरवा, गरूवा, घुरवा और बारी के विकास के संबंध मे किये जा रहे कार्यो की जानकारी प्राप्त की और उन्होंने संबंधितों को आवश्यक निर्देश दिये। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर द्वय श्री डी.के. ंिसंह एवं श्री ए.के. घृतलहरे, सभी अनुभाग के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, सभी जिला स्तरीय अधिकारी, सभी जनपद पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी और नगरीय निकायों के सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी उपस्थित थे।

00 कलेक्टर ने की समय-सीमा की बैठक में विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.