लोकसभा निर्वाचन की तैयारी हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम निर्धारित
मुंगेली। लोकसभा निर्वाचन 2019 की तैयारी हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम बनाया गया है। जिसके अनुसार एमसीएमसी दल का प्रशिक्षण आज 20 फरवरी को प्रात: 11 बजे से आयोजित किया गया है। इसी तरह एमसीसी एवं ईईएम का प्रशिक्षण 21 फरवरी को प्रात: 11 बजे से, विडियोग्राफर का प्रशिक्षण 21 फरवरी को दोपहर 2 बजे से, विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 22 फरवरी को प्रात: 11 बजे मनियारी सभाकक्ष कलेक्टोरेट मुंगेली, पीठासीन एवं प्रथम मतदान अधिकारी का प्रशिक्षण 28 फरवरी एवं 01 मार्च 2019 को प्रात: 11 बजे से जिला स्तरीय, जिले के विभिन्न संस्थाओं में, मतदान दलों का प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रशिक्षण 25 एवं 26 फरवरी को प्रात: 11 बजे से विकासखंडवार लोरमी/मुंगेली/पथरिया, 15 मार्च 2019 के बाद जिला स्तरीय, विभिन्न संस्थाओं में मुंगेली एवं मतदान से 01 दिवस पूर्व प्रात: 11 बजे से जिला स्तरीय मुंगेली, अभ्यर्थियों/चुनावी अभिकर्ता/राजनैतिक दल/बी.एल.ए. का प्रशिक्षण नामांकन के अंतिम दिन से लेकर चुनाव चिन्ह आबंटन दिनांक तक जिला स्तरीय आगर सभाकक्ष कलेक्टोरेट मुंगेली, मतगणना कर्मचारियों का प्रशिक्षण मतगणना के 5-10 दिन पूर्व आगर सभाकक्ष कलेक्टोरेट मुंगेली, माइक्रो ऑब्जर्वर का प्रशिक्षण 05 मार्च 2019 को प्रात: 12 बजे से आगर सभाकक्ष कलेक्टोरेट मुंगेली एवं वितरण वापसी कर्मचारियों का प्रशिक्षण मतदान के 5-10 दिवस पूर्व आगर सभाकक्ष कलेक्टोरेट मुंगेली में प्रशिक्षण निर्धारित किया गया है।