डाट काम से टीशर्ट खरीदा, 54 हजार की ठगी
रायपुर। बेवकूफ डाट काम नाम की वेबसाइट से आन लाइन टीशर्ट खरीदना एक युवक को बहुत महंगा पड़ा। ठगी कर उसके बैंक खाते करीब 54 हजार रूपए निकाल लिए गए। उससे खाता नं. और ओटीपी पूछकर ठगी की गई। उत्तरप्रदेश में रहने वाला ठगी का शिकार युवक यहां प्राईवेट नौकरी करता है।
एक युवक से आनलाइन टीशर्ट खरीदी के दौरान ठगी की गई। उप्र के दुलमदासपुर का निवासी सैफ अहमद अंसारी महोबा बाजार के अशोका बिरयानी सेंटर में नौकरी करता है। उसने बेवकूफ डाट काम से एक टीशर्ट खरीदा। टीशर्ट पसंद नहीं आने पर अहमद ने उसे वापस किया। बेवकूफ वेबसाइट के कस्टमर केयर में बात कर उसने पैसे वापस लेने के लिए मदद मांगी। उससे बैंक खाते का नंबर पूछा गया। उसने बैंक खाता नंबर बताया जिसके बाद ओटीपी नंबर पूछकर तीन बार में 53 हजार 680 रूपए निकाल लिए गए। पहले 50 हजार फिर 3650 और तीसरी बार 291 रूपए उसके बैंक खाते से निकाल लिए गए। अहमद को इस दौरान दो अलग-अलग मोबाईल नंबर से फोन आया था। ठगी की शिकायत आमानाका थाने में रविवार को की।