रोजगार गारंटी योजनांतर्गत विभिन्न पदों के लिए 5 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
मुंगेली। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत जिला/जनपद पंचायत स्तर के लिये अर्हताधारी उम्मीदवारों से 5 मार्च 2019 को सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। सहायक परियोजना अधिकारी, लेखापाल, डाटा एंट्री आपरेटर, सहायक ग्रेड-03 पदों हेतु निर्धारित अर्हता रखने वाले इच्छुक आवेदक निर्धारित प्रारूप एवं शर्तो के अधीन जिला पंचायत मुंगेली में पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से आवेदन प्रस्तुत कर सकते है। विस्तृत जानकारी हेतु मुंगेली जिले के वेबसाईट तथा कार्यालय जिला पंचायत मुंगेली का अवलोकन किया जा सकता है।