चतुर्थ श्रेणी भृत्य का अंतरिम चयन सूची और प्रतीक्षा सूची जारी
जांजगीर-चांपा। जिला कलेक्टोरेट के अधीन अनुभाग एवं तहसील कार्यालयों में रिक्त चतुर्थ श्रेणी (भृत्य, चैकीदार, प्रोसेस सर्वर और फरार्श) के पदों पर भर्ती हेतु अंतरिम चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची जारी कर दी गई है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिला स्तरीय भर्ती समिति के अध्यक्ष श्री अजीत वसंत ने बताया कि चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु पात्र सूची में से अभ्यर्थियों का 1:10 के मान से लिखित परीक्षा विगत दिवस आयेजित की गई थी। जिसमें उपस्थित अभ्यर्थियों का पांचवी के प्राप्तांक का 80 प्रतिशत तथा लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आघार पर अंतरिम मेरिट सूची और प्रतीक्षा सूची तैयार की गई। जारी सूची के संबंध में किसी को आपत्ति हो तो वह अपना दावा-आपत्ति 25 फरवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं। दावा-आपत्ति कार्यालयीन अवधि में प्रस्तुत किये जा सकते हैं। प्राप्त दावा-आपत्ति के निराकरण पश्चात ही अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।