सूने मकान में लाखों की चोरी
महासमुन्द। महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के लहरौद गांव के वार्ड क्रमांक 8 बया कसडोल मार्ग पर स्थित बलबीर अग्रवाल के घर में अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरों ने सूने मकान का दरवाज़ा तोड़कर लगभग पांच लाख रुपए नगद औऱ कीमती गहनों को पार कर दिया है. वहीं सप्ताह भर में यह एक की इलाके में चोरी की तीसरी बड़ी घटना है.
मिली जानकारी के मुताबिक बलवीर अग्रवाल का परिवार घर से बाहर पिथौरा में भागवत कथा सुनने गए हुए थे, तभी रात करीब 8 बजे लौटें तो घर का दरवाज़ा टूटा हुआ था. अलमारी में रखे गहने नगदी रकम चोरों ने पार कर दिया था. पिथौरा पुलिस को इस घटना की सूचना देने के बाद चोरी के मामले को गंभीरता से लेते हुए पिथौरा पुलिस जांच में जुट गई है.