ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत

ट्रक की ठोकर से बाइक सवार की मौत

रायपुर। सुंदर नगर टोल प्लाजा के पास एक बाइक सवार की मौत ट्रक की चपेट में आने से हो गई। सुंदर नगर की तरफ जाने के लिए सडक़ पार करते समय बाइक सवार के साथ हादसा हुआ। जोरदार टक्कर से आई गंभीर चोट से उसकी मौत मौके पर हो गई। हादसा शनिवार को करीब 10 बजे सुबह हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक डिपरापारा के आरडीए कॉलोनी में रहने वाला आनंद प्रसाद बाइक से सुंदर नगर की तरफ जाते समय तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया। हादसा करीब 10 दस बजे सुबह हुआ। ट्रक की जोरदार टक्कर से आनंद को गंभीर चोटें आईं, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने आनंद का शव पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेज दिया। आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। डीडी नगर थाना प्रभारी ने बताया कि आनंद अकेले ही रायपुर में रहता था। सुंदर नगर की तरफ जाते समय ट्रक ने उसकी बाइक को ठोकर मार दिया। उसके पड़ोसियों को हादसे की जानकारी दे दी गई है। जेब में मिले आधार कार्ड से उसकी जानकारी मिली। उन्होंने बताया कि आनंद क्या काम करता था कहां जा रहा था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। आनंद का शव पोस्टमार्टम के लिए मेकाहारा भेज दिया गया है। आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर गाड़ी जब्त कर लिया गया है। ट्रक महाराष्ट्र की है, ड्राइवर का नाम रमाकांत बरगजड़ है। जो मुक्तई नगर महाराष्ट्र का रहने वाला है।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.