जब राहुल ने दिखाई सह्दयता
रायपुर। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की सभा लोहंडीगुड़ा ब्लॉक के धुरगांव में थी। यहां उन्होंने किसानों को अधिग्रहित जमीनों की वापसी का पट्टा वितरण किया। कार्यक्रम में मंच पर पहुंचे राहुल गांधी ने सबसे पहले अपना स्थान ग्रहण किया। इसके कुछ क्षण बाद ही वे अपनी कुर्सी से उठे और मंच संचालन कर रहे व्यक्ति के पास पहुंचकर कहा कि कार्यक्रम में सबसे पहले गुरुवार को पुलवामा में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी जाएगी, उसके बाद कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे, इसकी घोषणा करें। राहुल गांधी के इस कथन की घोषणा मंच संचालनकर्ता ने स्वयं मंच से कही। उसके बाद पुलवामा के शहीदों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत की गई।