छत्तीसगढ़ पहला राज्य जहां किसानों की अधिग्रहित जमीन हुई वापस-राहुल गांधी
रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के परिणाम ने सियासत के कई मायने बदल दिए हैं। सियासी गलियारों में अब छत्तीसगढ़ का नाम इसलिए भी लिया जाएगा क्योंकि यह पहला प्रदेश हैं जहां किसानों को अधिग्रहित जमीन वापस की गयी है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी इस समय बस्तर के लोहण्डीगुड़ा आदिवासी-कृषक सम्मेलन में कांग्रेस के कामों का बखान किया और भावी योजनाओं की जानकारी दी वहीं भाजपा सरकार की करतूतों पर से परदा हटाया।
उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार आते ही किसानों को उनका हक दिया गया। उनकी अधिग्रहित जमीनों को वापस किया गया। इससे पहले भाजपा की सरकार ने किसानों से वादे तो किए, परन्तु वादों को सही मायने में हमने पूरा किया। राहुल गांधी किसानों को सम्बोधित करते हुए यह भी कहा कि जल्द से जल्द बस्तर में फूड प्रोसेसिंग प्लाट की योजना को भी पूरा किया जाएगा।