तेलंगाना से 8 बंधक मजदूरों को कराया गया रिहा

तेलंगाना से 8 बंधक मजदूरों को कराया गया रिहा

महासमुंद। कलेक्टर सुनील कुमार जैन के समक्ष बलौदाबाजार जिले के विकासखंड के ग्राम चांदन निवासी पुनी बाई ने अपनी बेटी एवं दामाद सहित 8 लोगों के बंधक बानए जाने की जानकारी दी। कलेक्टर को पुनी बाई ने बताया कि तेलंगाना के पेटापल्ली जिले के गौरवीपेट के ईट भ_ा मालिक रवि मार्का वीएमआर द्वारा सरायपाली विकासखंड के ग्राम हरिबनपुर (कोटद्वारी) निवासी तरूणी, हेमा, राधिका, शशिभूषण, पंकजनी, सोहन, सुष्टिता एवं सपना को बंधक बना लिया गया है। इस मामले को कलेक्टर जैन ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल सरायपाली के नायब तहसीलदार राममूर्ति दिवान, श्रम निरीक्षक महेन्द्र पाल, उपनिरीक्षक योगेन्द्र सोनी, आरक्षक टीकाराम साहू और पवन दास मानिकपुरी का पांच सदस्यीय टीम गठित कर उन्हें तेलंगाना राज्य के जिला पेटापल्ली रवाना किया गया। वहां के जिला प्रशासन के विशेष सहयोग से इंटभ_ा मालिक पर कार्रवाई करते हुए उन्हें मुक्त कराकर वापस 15 फरवरी को सरायपाली लाया गया, सभी को परिजनों को सौंप दिया गया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.