अंबेडकर अस्पताल में नहीं है रैबीज का इंजेक्शन
रायपुर। अंबेडकर अस्पताल में आए दिन कुत्तों के काटे जाने से घायल लोग रैबीज का इंजेक्शन लगवाने जाते हैं। यहां से उनको पर्ची बनाकर लोकल पर्चेज करने की सलाह दी जाती है। इंजेक्शन बाहर दुकान से लाए भी तो लगाने वाला नदारद। ऐसे में लोगों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तो वहीं अंबेडकर अस्पताल की प्रवक्ता डॉ. शुभ्रा सिंह ठाकुर ने कहा कि सीजीएमएससी इंजेक्शन की सप्लाई नहीं कर रहा है। इसी वजह से लोकल पर्चेज कर मरीजों को राहत दी जा रही है। मरीजों की संख्या ज्यादा होने के वजह से पर्याप्त मात्रा में इंजेक्शन नहीं लग रहा है, इसी वजह से मरीजों को बाहर से इंजेक्शन लगवाना पड़ रहा है। इधर सीजीएमएससी के एमडी सर्वेश्वर भूरे ने कहा कि एंटी रैबीज इंजेक्शन खत्म हो गया है, टेंडर प्रक्रिया चल रही है जल्द ही सप्लाई करेंगे।
दरअसल सीजीएमएससी ने एंटी रैबीज इंजेक्शन खरीदी नहीं की है। इस दवा का नया टेंडर भी नहीं जारी किया गया। इसी वजह से इजेक्शन नहीं मिल रहा है। अंबेडकर अस्पताल और जिला अस्पताल प्रबंधन लोकल पर्चेज से इंजेक्शन खरीदी कर मरीजों को लगाया जा रहा है। यहां भी स्टॉक की समस्या होने की वजह से मरीजों को इंजेक्शन नहीं लग पा रहा है।