मेघा के 40 बुजुर्गों को 6 माह से नहीं मिला है पेंशन
मगरलोड। मेघा के 40 बुजुर्गों को 6 माह से पेंशन नहीं मिला है. बेबस होकर 70 साल से अधिक उम्र के 40 बुजुर्ग पेंशन मांगने जनपद पंचायत मगरलोड पहुंचकर पेंशन देने की गुहार लगा रहे हैं. मामला धमतरी जिले के मगरलोड विकासखंड के गौरव ग्राम पंचायत का है.
मिली जानकारी के मुताबिक सभी बुजुर्गों ने सीईओ की अनुपस्थिति में पेंशन प्रभारी से मिलकर इस समस्या से अवगत कराया है. पीडि़त बुजुर्गों ने प्रभारी को कहा कि 6 माह से पेंशन नहीं मिलने के कारण आर्थिक समस्या की स्थिति बनी हुई है. बुजुर्गों ने दर्द बयां करते हुए बताया कि पेंशन नहीं मिलने से आवश्यक सामग्री लेने के साथ दवाई भी खरीदते हैं, लेकिन पेंशन नहीं मिलने के कारण हमें ग्राम पंचायत मेघा जनपद पंचायत मगरलोड देना बैंक मेघा का रोज चक्कर लगाना पड़ रहा है. जिससे हम लोग परेशान हो गए हैं पेंशन मांगने पहुंचे नंदू रघुनाथ दूकलहीन यशोदा सहित 40 बुजुर्गों ने सरकार को कोसते हुए तत्काल पेंशन प्रदान करने की मांग की है.