नई दिल्ली। IPL 2020 के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) को 5 विकेट से हराकर मुंबई इंडियंस (MI) ने IPL के खिताब को पांचवीं बार अपने नाम कर लिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई ने लगातार दूसरे साल इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। वहीं, दिल्ली का पहली बार इस ट्रॉफी को अपने नाम करने का सपना चकनाचूर हो गया। यूएई में खेले गए इस टूर्नामेंट में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा रहा और कई युवा प्लेयरों ने भी इस फटाफट लीग में अपनी छाप छोड़ी। देवदत पडीक्कल से लेकर ईशान किशन जैसे बल्लेबाजों ने इस सीजन अपनी प्रतिभा से हर किसी को प्रभावित किया और कई अवॉर्ड्स अपने नाम किए।
.@ImRo45 lifting the IPL trophy for the FIFTH time for #MumbaiIndians #Dream11IPL #Final pic.twitter.com/iDpHOJ1p4Z
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) की इस सीजन कप्तानी करने वाले केएल राहुल का प्रदर्शन बल्ले के साथ बेहद शानदार रहा और उन्होंने इस सीजन की ऑरेंज कैप को अपने नाम किया। राहुल ने IPL 2020 में खेले 14 मैचों में 129.34 के स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में सर्वाधिक 670 रन बनाए। उन्होंने इस सीजन 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए। पंजाब के कप्तान को इस सीजन का ‘गेम चेंजर’ प्लेयर भी चुना गया। राहुल हालांकि अपनी टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में जरूर नाकाम रहे।
Presenting the Orange Cap and Purple Cap winners of the #Dream11IPL.
Congratulations to @klrahul11 and @KagisoRabada25 👏🔝💪 pic.twitter.com/q0Uzq3imUk
— IndianPremierLeague (@IPL) November 10, 2020
मुंबई इंडियंस (MI) के बल्लेबाज ईशान किशन ने भी इस सीजन हर किसी को अपने दमदार प्रदर्शन से इंप्रेस किया। ईशान ने यूएई में खेले गए IPL में सबसे ज्यादा छक्के लगाए और टूर्नामेंट में सर्वाधिक छक्के लगाने का अवॉर्ड अपने नाम किया। ईशान ने इस सीजन 14 मैचों में कुल 30 सिक्स जड़े। इसके साथ ही, उन्होंने 14 मुकाबलों में 145.76 के स्ट्राइक रेट से 516 रन भी बनाए। सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने की लिस्ट में दूसरे नंबर पर राजस्थान रॉयल्स (RR) के बल्लेबाज संजू सैमसन रहे, जिन्होंने 14 मैचों में 26 छक्के लगाए।
Best IPL score by an Indian, two successive hundreds, stunning saves and @mipaltan lifting the trophy 🏆 for the fifth time.
Watch some of the riveting performances that kept us hooked throughout the #Dream11IPL.
Video Link 👉 https://t.co/lIX4z2Qzdp pic.twitter.com/c7RKUcd97W
— IndianPremierLeague (@IPL) November 11, 2020
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की तरफ से IPL में अपना डेब्यू सीजन खेलने वाले देवदत पडीक्कल उन बल्लेबाजों में शुमार रहे, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से खूब वाहवाही बटोरी। पडीक्कल को टू्र्नामेंट का इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द ईयर चुना गया। उन्होंने इस सीजन खेले 15 मैचों में 124.80 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 473 रन बनाए और बैंगलोर की टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे।