आर्थिक मदद स्वीकृत
जांजगीर-चांपा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने प्राकृतिक आपदा से मृत्यु के तीन प्रकरणों में राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के तहत कुल 12 लाख रूपये की मदद स्वीकृत की है। कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार झिलमिला की श्रीमती नर्मदा बाई की पानी में डूबने से, बालपुर डभरा निवासी श्री विनोद बरेठ की अग्नि दुर्घटना में और बेलटुकरी बलौदा की श्रीमती रूखमिन बाई की सर्पदंश से मृृत्यु के प्रकरण में यह सहायता राशि स्वीकृत की गई है। मृतकों केे निकटतम वारिसों के लिए चार-चार लाख रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की गई है।