हल्दिया (प.ब.)। भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने रविवार को कहा कि उनकी पार्टी राज्य में सत्ता में आती है तो यहां ‘‘लोकतंत्र को बहाल’’ करेगी। साथ ही उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चेतावनी दी कि वे अपने तरीके बदल लें अन्यथा उन्हें अस्पताल या श्मशानघाट जाना पड़ेगा।
TMC workers of Haldia (Purba Medinipur) don’t seem to be content after looting Ration and Amphan relief of poor People. Today they have looted food prepared for our Karyakartas.
A new form of #PoliticalTerrorism pic.twitter.com/lCq52LluX2
— Dilip Ghosh (Modi Ka Parivar) (@DilipGhoshBJP) November 8, 2020
घोष ने पूर्व मिदनापुर जिले के हल्दिया में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र राज्य में निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करेगी। राज्य में विधानसभा चुनाव अगले वर्ष अप्रैल-मई में हो सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘विधानसभा चुनाव केंद्रीय बलों की निगरानी में होंगे। आम लोगों को अब भी परेशान कर रहे तृणमूल कार्यकर्ता अगले छह महीने में सुधर जाएं नहीं तो उन्हें अस्पताल जाना पड़ेगा।
Sharing the moments of Public Meeting and #BJPJogdanMela at Goalapukur (Purba Medinipur).
People from surrounding villages have assembled here in this late hour to express their support towards Sonar Bangla. pic.twitter.com/tPWie7Iazm— Dilip Ghosh (Modi Ka Parivar) (@DilipGhoshBJP) November 8, 2020