डिप्टी खेल डायरेक्टर का डिग्री निकला फर्जी

डिप्टी खेल डायरेक्टर का डिग्री निकला फर्जी

रायपुर। डिप्टी खेल डायरेक्टर ओपी शर्मा की शैक्षणिक डिग्री पूरी तरह फर्जी है, ओपी शर्मा के डिग्री और शैक्षणिक योग्यता को लेकर दो साल पहले आईटी एक्टीविस्ट अब्दुल वाहिद ने सूचना के अधिकार के तहत समस्त योग्यता के दस्तावेजों की जानकारी मांगी थी। जिसकी जानकारी खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने नहीं दी है। ओपी शर्मा लगातार दो साल से घुमाते हुए दस्तावेज देने में टालमटोल करता रहा। तब संबंधित के खिलाफ राज्य सूचना आयोग में व्दितीय अपील की गई कि संबंधित अधिकारी पिछले दो साल से शैक्षणिक योग्यता की जानकारी छुपा कर रखा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग में उनके शैक्षणिक योग्यता के दस्तावेज ही उपलब्ध नहीं है।

राज्य सूचना आयोग ने अपील को स्वीकार करते हुए विभाग को लिखा की संबंधित अधिकारी की शैक्षणिक योग्यता की जानकारी आवेदक को दिया जाए उसके बाद भी जानकारी नहीं दी गई। अब्दुल वाहिद की अपील पर सुनवाई करते हुए राज्य सूचना आयोग ने खेल विभाग को आदेश दिया जिसे विभाग के सूचना अधिकारी राजेंद्र डेकाटे ने आज तक संज्ञान नहीं लिया। 7 सितंबर 17 को सूचना के अधिकार के अंतर्गत अब्दुल वाहिद ने ओपी शर्मा डिप्टी डायरेक्टर खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर के सर्विंस रिकार्ड से उनकी शैक्षणिक योग्यता, साथ ही उनके व्दारा जमा किए गए व्यवसायिक परीक्षा मंडल के परिणाम से संबंधित दस्तावेजों की जानकारी मांगी थी।

अब्दुल वाहिद की अपील की सुनवाई आयोग में जनसूचना अधिकारी राजेंद्र डकोटे सहायक खेल एवं युवा कल्याण विभाग मंत्रालय नया रायपुर की उपस्थिति में हुई जिसमें आयोग ने साफ कहा था कि आपको आवेदक को जानकारी अनिवार्य रूप से देना होगा। राजेंद्र डेकाटे ने आयोग के समक्ष झूठा बयान दिया कि आवेदक को व्यापम की जानकारी उपलब्ध कराई है जबकि अब्दुल वाहिद ने आयोग के समक्ष कहा कि सूचना अधिकारी झूठ बोल रहा है, राजेंद्र डेकाटे ने शैक्षणिक योग्यता संबंधी कोई जानकारी आवेदक को उपलब्ध नहीं कराई है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग की भर्राशाही और आर्थिक अनियमितता को लेकर अब्दुल वाहिद ने वर्ष 2015 में लिखित शिकायत की थी, जिस पर महालेखाकार ने संज्ञान नहीं लिया, न ही इस पर हुए कार्रवाई के संबंध में कोई जानकारी आज दिनांक तक नहीं दी गई। राज्य सूचना आयोग के आयुक्त एके अग्रवाल ने पारित आदेश में स्पष्ट लिखा है कि आवेदक अब्दुल वाहिद को संबंधित अधिकारी की संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता की जानकारी दें और राज्य सूचना आयुक्त को उसकी प्रति प्रेषित करें उसके बाद भी राजेंद्र डेकाटे ने अब्दुल वाहिद को जानकारी नहीं दी है।

00 आरटीआई में खुलासा

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.