15 को अमित शाह रायपुर में शक्ति केंद्र कार्यकर्ता को संबोधित करेंगे
रायपुर। राजधानी में आगामी 15 फऱवरी को भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का आगमन हो रहा है। अमित शाह का दौरा लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहा है। अमित शाह का यह दौरा एक दिवसीय है और इस दौरान वे शक्ति केंद्र के कार्यकर्ताओं से सीधा संवाद करेंगे। अमित शाह के दौरे को लेकर यह जानकारी नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने दी। कौशिक ने पत्रकारों से चर्चा करते हुये कहा कि अमित शाह 15 फरवरी को रायपुर आ रहे है। वें रायपुर समेत दुर्ग, राजनांदगांव, महासमुंद के शक्ति केंद्रों के कार्यकर्ताओं और उसके उपर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे।