प्राइवेट स्कूल की कैंटीन में आगजनी

प्राइवेट स्कूल की कैंटीन में आगजनी

अम्बिकापुर। ओरिएंटल पब्लिक स्कूल में आज उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब स्कूल के कैंटीन में आग लग गई। कैंटीन में आग समोसा तलते वक्त लगी। आग लगने की सूचना पर दमकल की टीम वहां पहुंची और आग भर काबू पाया, लेकिन तब तक पूरा कैंटीन जलकर राख हो गया।

दरअसल अंबिकापुर के महामाया मंदिर के समीप ओरिएंटल पब्लिक स्कूल संचालित है। आज दोपहर करीब 12 बजे कैंटीन संचालक समोसे तल रहा था। उसने कढ़ाई में जैसे ही समोसे डाले, अचानक आग की लपटें कढ़ाई से निकलीं और ऊपर खपरैल की छत जलने लग गई।

यह देख कैंटीन संचालक शोर मचाते हुए बाहर निकल गया। इस दौरान आग ने भीषण रूप ले लिया और देखते ही देखते पूरा कैंटीन जलकर खाक हो गया। सूचना पर स्कूल में 2 दमकल वाहन के साथ फॉयर ब्रिगेड की टीम पहुंची। उन्होंने कैंटिन की आग पर काबू पाया।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.