मंतूराम पवार के घर घुसकर पूछताछ
पखांजूर। मंतूराम पवार के घर घुसकर एसआईटी की टीम ने रविवार को पूछताछ की। मुख्यद्वार पर ताला भी जड़ दिया गया . एसआईटी ने इससे पहले मंतूराम पवार को राजधानी तलब कर पूछताछ की थी. अंतागढ़ टेपकांड मामले की जाँच के लिए आज एसआईटी की टीम पखांजूर स्थित मंतूराम पवार के निवास स्थान जा धमकी,गोपनीयता बरतने के लिहाज से कोई भी जानकारी नहीं मिल पा रही है। घर में भी पूछताछ के बाद एसआईटी की टीम लौट भी गई है। अंतागढ़ टेपकांड पर एसआईटी गठित होते ही जाँच ने रफ़्तार पकड़ ली है. एसआईटी चीफ नीतू कमल ने बताया कि जल्द ही इस मामले में और लोगों से पूछताछ की जाएगी.