बीएड-एमएड की प्रावीण्य सूची जारी
रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय द्वारा सत्र 2017-18 के परिणाम के आधार पर दीक्षांत समारोह हेतु अंतिम प्रावीण्य प्रावीण्य सूची (मेरिट लिस्ट )जारी कर दी है. इसमें बी. एड. एवं एम .एड .की टॉप टेन सूची में शासकीय शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय(सीटीई) रायपुर के छात्र-छात्राओं ने बाज़ी मारी है. जहां एक ओर मेरिट के प्रथम 10 स्थानों पर एम.एड. के विद्यार्थियों ने कब्ज़ा किया वहीं दूसरी ओर बी .एड .की टॉप टेन सूची में 6 विद्यार्थी महाविद्यालय के ही हैं.
एम. एड. की प्रावीण्य सूची में वाणी मसीह ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है वहीं बी.एड. की छात्रा ऋतू टिमभुलकर प्रथम स्थान पर रही हैं. विदित हो कि पिछले कुछ वर्षों से महाविद्यालय के छात्र बी.एड. एवं एम.एड. की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते आ रहे हैं.