कलेक्टर ने किया तीन हितग्राहियों को चेक वितरित
मुंगेली। नवपदस्थ कलेक्टर श्री सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे ने आज गुरूवार को पदभार ग्रहण करने के पश्चात कलेक्टोरेट में राष्ट्रीय परिवार सहायता योजनांतर्गत तीन हितग्राहियों को 20-20 हजार रूपए का चेक प्रदान किया। समाज कल्याण विभाग में संचालित योजना के तहत ग्राम पीपरखुंटी की हितग्राही श्रीमती सरस्वती कश्यप, मुंगेली की श्रीमती भगवंतीन सतनामी एवं ग्राम नवलपुर की श्रीमती नंद कुमारी को चेक प्रदान किया गया। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के उपसंचालक श्री अरविंद सोनी सहित कोषालय अधिकारी उपस्थित थे।