मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग से ली जानकारी
जांजगीर-चांपा। आगामी लोकसभा निर्वाचन को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री साहू ने आज वीडियो कांफ्रेंस के संबंध में लोकसभा निर्वाचन के संबंध में की जा रही तैयारियों की जानकारी प्राप्त किया।
उन्होंने मतदान केन्द्रों का भौतिक सत्यापन, सेक्टर आफिसरों की नियुक्ति, स्वीप संबंधी कार्यक्रम, जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति की गठन, वेबकास्टिंग, सी-विजिल, सीसीटीव्ही कैमरा की व्यवस्था, क्रिटिकल मतदान केन्द्रो आदि के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री नीरज बनसोड़ ने लोकसभा निर्वाचन के संबंध में युद्धस्तर पर की जा रही तैयारियों के संबंद्ध में जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बजरंग दुबे, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री जीपी साहू सहित निर्वाचन से संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।