शराब नीति पर जनमत के साथ धोखाधड़ी- भाजपा
रायपुर। कांग्रेस का विपक्ष में रहते शराबबंदी का नारा केवल सत्ता प्राप्ति का एक पाखंड था, कांग्रेस ने झूठे वादे कर प्रदेश के मतदाताओं के साथ शराब नीति पर भावनात्मक छलावा किया उक्त आरोप भाजपा प्रवक्ता सच्चिदानंद उपासने ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर लगाते हुए कहा कि कांग्रेसी नेताओं ने भाजपा शासन पर विपक्ष में रहते निरंतर यह आरोप तो लगाया कि भाजपा सरकार शराब बेचने का काम कर रही यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह को शराब वाले बाबा जैसे निम्नस्तरीय उपाधि देकर बदनामी में कोई कसर नहीं छोड़ी थी.