सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बांधा शमां

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने बांधा शमां

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जिला मुख्यालय जांजगीर के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमंाक-1 में तीन दिवसीय जाज्वल्यदेव लोक महोत्सव एवं एग्रीटेक कृषि मेला के प्रथम दिन आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में स्कूली बच्चों ने बढ़कर और उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने शमा बांधा।

बच्चों के डांस, उनका उत्साह और खुशी ने कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिये। कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे से श्री सुरेश ठाकुर एवं विवेकानंद भारती और श्री सरल सरिता भजनामृत भजन ग्रुप रायपुर द्वारा सुगम गायन एवं कबीर भजन का गायन किया गया। इसी तरह शाम 6 बजे से घनिष्ठा दुबे रायगढ़ द्वारा कत्थक नृत्य, शाम 7 बजे से घनश्याम महानंद छालीवुड पाश्र्व गायक रायपुर द्वारा रंगारंग छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य एवं गीत की प्रस्तुति की गई। जिसे दर्शकों द्वारा खूब सराहा गया। इस अवसर पर जैजैपुर विधायक श्री केशव चन्द्रा, कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़, जिले के पुलिस अधीक्षक श्री आर.एन. दास, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजीत वसंत, अपर कलेक्टर श्री ए.के. घृतलहरे, वरिष्ठ नागरिक श्री दिनेश शर्मा सहित स्कूली छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण, गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधिगण तथा बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे।

संबंधित समाचार

Leave a Comment

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.