जिला रोजगार कार्यालय परिसर में मेगा कैम्प का आयोजन आठ फरवरी को
जांजगीर-चांपा। जिला रोजगार अधिकारी ने आज यहां बताया कि वल्र्ड वेलफेयर एण्ड हेल्थ आर्गेनाईजेशन प्लेसमेंट एजेंसी द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में लगभग 970 पदों में भर्ती हेतु जानकारी प्रदान करने के लिए मेगा कैम्प का आयोजन आठ फरवरी को जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा के प्रांगण में किया जा रहा है। जिसमें डॉक्टर, नर्स, प्रबंधक, उप प्रबंधक, ड्रेसर, इेलेक्ट्रीशियन, लेब टेक्निशियन, स्टोरकीपर, सहायक, एंबुलेंस, ड्रायवर आदि पद शामिल हैं। उन्होंने मेगा कैम्प में शामिल होने वाले इच्छुक निर्धारित योग्यता धारक युवाओं को समस्त दस्तावेजों और रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ निर्धारित स्थान और समय पर उपस्थित होने के लिए कहा है। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी जांजगीर-चांपा से संपर्क किया जा सकता है।
